बहराइच 08 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बलहा, नानपारा, मटेरा, बहराइच, पयागपुर व कैसरगंज के लिए तैनात किये गये सामान्य प्रेक्षकगण तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा), 283-नानपारा तथा 284-मटेरा के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्रीमती पनवीर सैनी तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 285 महसी, 286-बहराइच, 287-पयागपुर तथा 288-कैसरगंज के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक नीरज चौबे जनपद पहुॅच गये हैं।
यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-282 बलहा (अ.जा.) के सामान्य प्रेक्षक बेजोप केन्या का मो.न. 8765702964 है। श्री केन्या वन विश्राम गृह मोतीपुर में ठहरे हुए हैं। प्रेक्षक के लाइज़निंग आफिसर सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी हैं जिनका मो.न. 9717279623 है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-283 नानपारा के सामान्य प्रेक्षक चिन्मय पुण्डलिकराव गोटमारे का मो.न. 8005130249 है। श्री गोटमारे चीनी मिल नानपारा के गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं। प्रेक्षक के लाइज़निंग आफिसर सहायक आयुक्त वाणिज्य कर रियाज़ अहमद का मो.न. 7235003812 है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-284 मटेरा के सामान्य प्रेक्षक प्रभात कुमार का मो.न. 8765675741 है। श्री कुमार कल्पीपारा सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस के सूट नं. 5 में ठहरे हुए हैं। प्रेक्षक के लाइज़निंग आफिसर सहायक आयुक्त वाणिज्य कर मधुसूदन सिंह का मो.न. 7235002754 है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-286 बहराइच के सामान्य प्रेक्षक डॉ. चन्द्रकान्त लक्ष्मणाव पुलकुंदवार का मो.न. 8765727941 है। श्री पुलकुंदवार लो.नि.वि. प्रान्तीय खण्ड निरीक्षण भवन के सूट नं. 02 में ठहरे हुए हैं। प्रेक्षक के लाइज़निंग आफिसर सहायक निदेशक मत्स्य एस.बी. सिंह का मो.न. 9839316054 है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-287 पयागपुर के सामान्य प्रेक्षक मनोज कुमार मणिकराव सूर्यवंशी का मो.न. 8005275119 है। श्री सूर्यवंशी चीनी मिल चिलवरिया के गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं। प्रेक्षक के लाइज़निंग आफिसर सहायक अभियन्ता जिला पंचायत रवीन्द्र सिंह का मो.न. 9161150005 है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-288 कैसरगंज के सामान्य प्रेक्षक प्रदीप गोविन्द चौधरी का मो.न. 8765729413 है। श्री चौधरी पारले चीनी मिल गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं। प्रेक्षक के लाइज़निंग आफिसर सहायक अभियन्ता पैक्सफेड चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी का मो.न. 9454396783 है।
इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.), वि.नि.क्षेत्र-283 नानपारा व वि.नि.क्षेत्र-284 मटेरा के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्रीमती पनवीर सैनी का मो.न. 8765746671 है। श्रीमती सैनी लो.नि.वि. प्रान्तीय खण्ड निरीक्षण भवन के सूट नं. 03 में ठहरी हुईं हैं। प्रेक्षक के लाइज़निंग आफिसर सहा.अभि. ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग सतीश चन्द्र राघवेन्द्रम का मो.न. 9415465913 है। जबकि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 285-महसी, वि.नि.क्षेत्र-286 बहराइच, वि.नि.क्षेत्र-287 पयागपुर तथा वि.नि.क्षेत्र-288 कैसरगंज के लिए नियुक्त किये गये व्यय प्रेक्षक नीरज चौबे का मो.न. 8765983149 है। श्री चौबे लो.नि.वि. प्रान्तीय खण्ड निरीक्षण भवन के सूट नं. 04 में ठहरे हुए हैं। प्रेक्षक के लाइज़निंग आफिसर सहायक आयुक्त वाणिज्य कर कमलेश तिवारी का मो.न. 7235003294 है। प्रेक्षकगणों से सामान्य रूप से पूर्वान्ह 10ः00 बजे से पूर्वान्ह 11ः00 बजे तक भेंट की जा सकती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






