रुपईडीहा बहराइच। दो बाईकों की आमने सामने हुई टक्कर से एक व्यक्त की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। थाना रुपईडीहा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मधनगरा गांव के मोबाइल टावर के पास दो बाइक सवार की आमने सामने से हुई भिड़ंत में रामगढि भवनिया पुर कोतवाली नानपारा निवासी हरीश कुमार उम्र 30 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। तथा जवाहर लाल उम्र 40 वर्ष व संजय आर्य उम्र 30 वर्ष व अवधेश वर्मा उम्र 12 वर्ष को गंभीर रूप से घायल हो गये। घटने में घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा ले जाया गया। लेकिन गंभीर रूप से जवाहर लाल की हालत को नाजुक देख चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया। वही हरीश कुमार गौतम की मौत की खराब सुन कर मृतक के परिवारीजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी रुपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






