रुपईडीहा बहराइच। रुपईडीहा कस्बे के सब्जी मन्डी में मन्डी सुल्क लेने गये मन्डी समिति के एक कर्मचारी की बाइक दिन दिहाड़े चोर उठा कर नेपालगंज की ओर जाते समय ग्रामीणों ने घेराबंदी करके उक्त चोर को बाइक सहित सीमांत डिग्री कॉलेज के निकट पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
उक्त जानकारी देते हुए मंडी समिति रुपईडीहा में तैनात कम्प्यूटर आपरेटर राधेश्याम तिवारी ने यहां पत्रकारों को बताया कि कल शाम लगभग 4 बजे वह अपनी बाइक एच एफ हाण्डा डीलक्स से सब्जी मंडी रुपईडीहा में मंडी सुल्क वसूलने के लिए गये थे। मैं अपनी बाइक की हैडिल लाक कर मन्डी सुल्क वसूलने चला गया। और जब वह लैटे तो देखा बाइक गायब थी। उन्होंने कहा कि पलक झपकते ही मेरी बाइक की वायरिंग चोरों ने जला कर डारेक्ट करके उठा ले गया। मैंने तुरंत बाइक चोरी होने की घटना को वहां मौजूद लोगों को बताया तो मेरी मदद के लिए कई लोग इधर-उधर दौड पड़े। कुछ ही देर बाद कस्बे के ग्रामीणों ने सीमांत डिग्री कॉलेज के निकट नेपालगंज की ओर जा रहे उक्त चोर को बाइक सहित पकड़ लिया। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दिया। ग्रामीणों ने जब उससे पूछा कि तुम्हारे साथ और कितने लोग थे तो उसने कहा कि मेरे साथ दो और साथी थे। इन लोगों ने हमें बाइक नेपालगंज पहुंचाने के लिए एक हजार रुपए देने के लिए कहा था। श्री तिवारी ने कहा कि पकड़े गए उक्त चोर को मंडी समिति कार्यालय ले गए वहीं से पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस संबंध में जब रुपईडीहा पुलिस से जानकारी करने की कोशिश की गई तो जानकारी नहीं हो सकी।
ग्रामीणों की मदद से चोर को बाइक सहित पकड़कर किया पुलिस के हवाले
