बहराइच 12 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा कोषागार कार्यालय में निर्वाचन व्यय लेखा जांच के लिए तिथियों के निर्धारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर की जॉच हेतु निर्धारित तिथियों के अनुसार 14 फरवरी 2022 को (प्रथम), 19 फरवरी 2022 को (द्वितीय) तथा 24 फरवरी 2022 को (तृतीय) जॉच की जायेगी। डीएम डॉ. चन्द्र ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों तथा निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों से अपील की है कि निर्धारित तिथियों में कोषागार बहराइच पहुंचकर अपने-अपने निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर की जांच कराने का कष्ट करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






