बहराइच- डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में इंदिरा स्टेडियम में खेली जा रही डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग के दूसरे दिन पांच संघर्षपूर्ण मुकाबले खेले गए और पांचो ही मुकाबलों में खिलाड़ियों का संघर्ष देखा गया, आज विशिष्ट अतिथि के रूप में उप क्रीड़ाधिकारी अभिषेक धानुक व अनुपमा धानुक मौजूद रहे ,पहला मुकाबला एसआरके क्लब व वीर क्लब के मध्य खेला गया जिसमें हिंद क्लब ने यह मुकाबला 1-0 से जीत लिया दूसरा मुकाबला शिवा क्लब व वीर क्लब के मध्य खेला गया जिसमें शिवा क्लब ने मुकाबले को 1-0 से जीत लिया, तीसरा मुकाबला सीनियर वर्ग में वीर क्लब व शिवा क्लब के मध्य खेला गया जिसमें यह मुकाबला 1-1 की बराबरी पर ड्रा रहा, चौथा मुकाबला हिंद क्लब व एसआरके क्लब के मध्य खेला गया जिसमे यह मुकाबला भी 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ,पांचवा मुकाबला जूनियर वर्ग में हिन्द क्लब व वीर क्लब के मध्य खेला गया ,जिसमें हिन्द क्लब ने यह मुकाबला 2-0 से जीत लिया, मैच में निर्णायक की भूमिका में युवराज व शास्वत सिंह मौजूद रहे ,स्कोरर की भूमिका में विजयशंकर रहे ,इस दौरान सुनील राय,पवन जायसवाल , मुन्ना तिवारी ,सचिव अटल सिंह सहित सैकड़ों ख़िलाडी दर्शक मौजुद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






