जनपद गोरखपुर के कोनी गांव के पास दिनांक 13 फरवरी 2022 को रात्रि करीब 9 बजकर 30 मिनट के आस पास तेजरफ्तार बाइक व कार में भीषण टक्कर हो जाने से बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।इस संबंध में घायल युवक के भाई विनोद कुमार ने बताया कि हमारे भाई बलवंत कुमार पुत्र मिठाई लाल निवासी हक्काबाद जिला गोरखपुर अपने साथी के साथ बाइक पर जा रहे थे अचानक सामने से आ रही UP53 DW 1921 नंबर की कार घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी।इस भीषण एक्सीडेंट मे बाइक सवार एक युवक का पैर टूट गया है तथा दूसरे युवक का ब्रेन में ज्यादा चोट लगी है।तत्काल नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में घायल युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से भर्ती कराया गया जहां से फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां भी डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए रेफर कर दिया ।परिजन उसे लखनऊ में प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती किये जहां इलाज चल रहा है व स्थति नाजुक बनी हुई है ।इस बारे मे उन्होंने बताया कि मेरा भाई बलवंत कोमा में चला गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






