सपा प्रत्याशी केके ओझा के आवास पर समर्थकों का जमावड़ा
-सभी समर्थकों ने लगाईं जीत की गुणा गणित
बौंडी(बहराइच)।चुनाव संपन्न होने के बाद महसी विधानसभा के सपा प्रत्याशी केके ओझा के समर्थकों का भारी जमावड़ा उनके बहराइच रहा। केके ओझा के समर्थक सुबह से उनके आवास पर पहुंचे गये।सभी लोगों ने अपनी गुणा गणित लगाते हुए अग्रिम जीत की बधाई भी देते रहे।अलग अलग जगहों का रुझान,मतदान की स्थिति व अन्य आंकड़ों के साथ महसी विधानसभा के कोने कोने से जुटे कार्यकर्ता व समर्थकों ने अपनी अपनी गणित के अनुसार बीसों हजार के अंतर से जीत का किया दावा करते रहे।महसी के प्रमुख प्रत्याशी रहे झब्बूलाल अवस्थी,सतीश चौधरी,पूर्व प्रधानआसमानपुर मो० शरीफ,टिकुरी अम्बरीष शुक्ल,अखिलेश मिश्र,सत्यम बाजपेयी, कोटिया से जगन्नाथ तिवारी, रणविजय, रामकोमल अवस्थी,राजेश धर द्विवेदी, रामधीरज शर्मा,राजेश पाण्डेय,प्रदीप पाण्डेय,प्रवीण आदि ने सपा प्रत्याशी केके ओझा से मिलकर की जीत की अग्रिम शुभकामना दी। समर्थकों के आत्म विश्वास, उत्साह व ऊर्जा से ओतप्रोत व चेहरों पर जीत ललक दिखाई दे रही थी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






