जौनपुर। मड़ियाहूं विधानसभा के भाऊपुर में शनिवार को अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के आयोजित चुनावी जनसभा के मंच से अनुसूचित मंच के प्रदेश महासचिव को मंच से उतारने के बाद महासचिव ने एक घंटे तक सभास्थल पर जमकर हंगामा मचाया। जिसके बाद वहां बैठे अपना दल के वरिष्ठ नेता और कारागार मंत्री के हस्तक्षेप से मामला किसी तरह शांत हुआ।
मड़ियाहूं विधानसभा के भाऊपुर पुलिस चौकी के मैदान में शनिवार को अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का चुनावी जनसभा आयोजित किया गया है। जिसमें अद एस के अनुसूचित मंच के प्रदेश महासचिव ललई सरोज भी बैठे थे। लेकिन जब मंच को संचालित होना हुआ तो ललई सरोज को मंच पर स्थान नहीं दिया गया। और मंच पर बैठे लोगों को उतर जाने की बात माइक द्वारा की गई। जिसमें ललई सरोज भी बैठे थे। वह पासी समाज के नेता भी हैं। पासी समाज में ललई सरोज एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
जिसके बाद नाराज ललई सरोज मंच छोड़कर नीचे उतरते हुए कहा कि जब प्रदेश महासचिव का कोई सम्मान नहीं है उन्हें मंच पर बैठने के लिए जगह नहीं है तो इस पार्टी में बने रहने से कोई फायदा नहीं है। एक घंटे तक मंच के नीचे हंगामा चलता रहा। इस दौरान ललई सरोज नाराज होकर पदाधिकारियों को धमकी भी देते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त करते रहे। सभा में उपस्थित उनके समर्थक छोटे-छोटे कार्यकर्ता भी चर्चा करते देखे गए कि जब हमारे पदाधिकारियों का सम्मान नहीं हो रहा है तो छोटे-छोटे पदाधिकारियों का क्या होगा फिलहाल सात मार्च को वोट देने के समय इसका बदला लिया जाएगा।
जनसभा स्थल पर स्थिति को भांपते हुए मंच पर बैठे अपना दल एस के युवा नेता आलोक कुमार सिंह एवं उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री जय कुमार जैकी ने हस्तक्षेप करते हुए पासी समाज के वोट को देखते हुए पदाधिकारियों से कहा कि तुरंत ललई सरोज को मंच पर बुलाया जाय और उन्हें ससम्मान बैठाया जाए तब जाकर किसी तरह मामला शांत हो सका।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






