जौनपुर जिले से दिल दहलाने वाली एक घटना सामने आई है। सिकरारा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में रविवार अलसुबह मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक जिंदा जल गया। घटना के वक्त वह घर में अकेला था। युवक द्वारा आत्मदाह की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है!
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही हादसे की वजह तलाशने के साथ ही परिजनों से पूछताछ भी की। पड़ोसियों से भी पुलिस ने पूछताछ की और पाया कि मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ था। जानकारी के मुताबिक रामनगर गांव निवासी स्वर्गीय शिव सिंह के दो पुत्र और एक पुत्री है।
.com/img/a/
सबसे छोटा पुत्र विनीत कुमार सिंह उर्फ बिक्कू (25) की बीते कुछ दिनों से मानसिक रूप से विक्षिप्त था। रविवार अलसुबह विक्कू के घर से धुआं निकलता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। अंदर से बंद विक्कू के कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का मंजर दिल दहला देने वाला था।
कमरे में रखे सामानों के बीच विक्कू बुरी तरह जल चुका था। ग्रामीण इस घटनास्थल का नजारा देख हक्का-बक्का रह गए। सूचना पर थानाध्यक्ष संतोष राय पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवा कर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के मुताबिक उक्त विक्षिप्त युवक के साथ कोई नहीं रहता था।
पहले मां साथ रहती थी लेकिन इनदिनों उसका भी कुछ पता नहीं है। उसका एक भाई लखनऊ में नौकरी करता है। फिलहाल गांव में परिवार का कोई सदस्य नहीं है। ऐसे में हत्या और आत्महत्या के साथ ही हादसे की संभावना भी पुलिस देख रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






