गाज़ियाबाद- दिन रविवार को अपराहन 2:30 बजे गाजियाबाद चिरंजीव बिहार में साहित्य शिखर के बैनर तले साहित्य शिखर की महासचिव सुप्रिया सिंह वीणा , अध्यक्ष प्रोफ़ेसर कमलेश संजीदा एवं सदस्यों ने एक भव्य कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के बहुत से प्रसिद्ध शायर एवं कवियों ने भाग लिया। कवि सम्मेलन एवं मुशायरे की अध्यक्षता सुविख्यात प्रसिद्ध शायर श्री सीमाब सुल्तानपुरी जी ने किया मुख्य अतिथि फरीदाबाद के मशहूर शायर श्री क़मर बदरपुरी रहे और अंतरराष्ट्रीय शायर मासूम गाजियाबादी तथा श्री राजीव सिंघल एवं बीएल बत्रा विशिष्ट अतिथि रहे कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष प्रोफ़ेसर कमलेश संजीदा एवं महासचिव सुप्रिया सिंह वीणा ने संयुक्त रुप से बड़े ही खूबसूरत अंदाज में किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उनके माल्यार्पण से हुआ, जहां प्रसिद्ध कवयित्री ममता लड़ीवाल ने सरस्वती वंदना अपनी मधुर आवाज में, तत्पश्चात प्रसिद्ध शायर ताबिश खैराबादी जी ने अपने ही अंदाज़ में नाते पाक प्रस्तुत की , और इस तरह कार्यक्रम का आगाज़ हुआ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन मशहूर कवि , कवियत्रिओं एवं शायरों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया उनके नाम इस प्रकार हैं:-
सीमाब सुलतानपुरी,क़मर बदरपुरी ,मासूम ग़ाज़ियाबादी,राजीव सिंघल,बी.एल. बत्रा ,अजय अक़्स ,डॉ. राजेश ख़ुशदिल,
फखरुद्दीन अशरफ़,हासिम देहलवी ,बाबू अली अब्र,कमल धमीजा, प्रीति पाठक, माधवी शंकर,अरुण साहीबाबादी, ताबिश ख़ैराबादी,नावेद ग़ाज़ियाबादी,राजीव कामिल,हेमंत शर्मा,ओमपाल सिंह ख़लिश, सुंदर सिंह, ममता लड़ीवाल,तूलिका सेठ,
रचना निर्मल, सुप्रिया सिंह वीणा, प्रोफ़ेसर कमलेश संजीदा
लगभग 5 घंटे के इस सफल आयोजन में सभी श्रोताओं एवं शायर कवियों ने, एक दूसरे की रचनाओं का आनंद लिया और एक दूसरे की सराहना की। कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर कमलेश संजीदा एवं सुप्रिया सिंह वीणा ने सभी गणमान्य शायरों को कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए हृदय से धन्यवाद दिया तथा सभी शायर एवं कवियों ने भी साहित्य शिखर द्वारा आयोजित साहित्य के इस उत्कृष्ट कवि सम्मेलन एवं मुशायरे की भूरी- भूरी प्रशंसा की और साहित्य के इस उत्कृष्ट सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बहुत-बहुत बधाई दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






