रुपईडीहा बहराइच। रुपईडीहा- नानपारा नेशनल हाईवे एन एच 927 पर कस्बे के चकिया रोड चौराहे के निकट सोमवार की सुबह अवध डिपो की बस सड़क पर बेतरतीब खड़ी ट्रक से अचानक भीषण टक्कर हो गई। जिसमें बस चालक व परिचालक गम्भीर रूप से घायल हो गए। इस भीषण घटना में आधा दर्जन से अधिक यात्रियों को हल्की चोटे आई है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिगस्त हों गया।
बताया जाता है कि लखनऊ के कैंसरबाग से रात में चलकर रुपईडीहा आने वाली अवध डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 80 एफ टी 2583 सुबह लगभग 4:45 बजे रुपईडीहा कस्बे में चकिया रोड चौराहे से निकट बीच सड़क पर पहले से खड़ी नेपाल जाने वाली लोड़ ट्रक संख्या यूपी 53 टी 8298 से टकरा गई। टक्कर इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिगस्त हों गया। इस दुर्घटना में बस चालक सुनील कुमार सोनी के दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया। तथा परिचालक नन्द कुमार सिंह बस के गेट में फंस गया। जिनको बस में बैठे यात्रियों ने बड़ी मुश्किल से निकाला। परिचालक को भी गर्दन व अन्य कई जगह काफी चोटें आई हैं। इन दोनों का प्राथमिक इलाज के लिए कस्बे में स्थित एक प्राइवेट डॉक्टर की क्लिनिक पर भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद लखनऊ भेज दिया गया। इस दुर्घटना में बस में बैठे आधा दर्जन से अधिक यात्रियों को भी हल्की चोटे आई है। जो प्राथमिक इलाज कराकर अपने अपने घर चले गए। बस परिचालक नन्द कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना के संबंध में रुपईडीहा थाने में प्रार्थना पत्र दिया है।
कस्बे में हाईवे पर खड़ी ट्रक से अवध डिपो की बस से भीषण टक्कर, चालक व परिचालक सहित आधा दर्जन यात्री घायल, प्राथमिक इलाज के बाद लखनऊ रिफर
