बहराइच 16 मार्च। राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत जनपद में चयनित समस्त लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण एवं आधार सीडिंग कराये जाने के निर्देश शासन स्तर से प्राप्त हुए हैं। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों तथा नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शासन के निर्देशानुसार अपने अधीनस्थ कर्मियों के माध्यम से अभियान के रूप में आधार प्रमाणीकरण की कार्यवाही कराते हुए एक सप्ताह में प्रमाणीकरण की आख्या जिला समाज कल्याण अधिकारी बहराइच के कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि आनलाइन पोर्टल एसएसपीवाई डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर पुराने आवेदक पोर्टल पर अपना मो.नं. रजिस्ट्रर्ड करते हुए अपने आधार को आनलाइन सत्यापित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






