लखनऊ
नगर निगम की लापरवाही बन रही आम नागरिकों की जान के लिए ख़तरा
राजधानी लखनऊ में सड़को पर छुट्टा घूम रहे हैं आवारा साँड़
आये दिन सामने आती रहती हैं आवारा सांड द्वारा लोगो को घायल करने की घटनाएं
एक बार फिर वजीरगंज थाना क्षेत्र में बारुदखाना पुलिस चौकी ठीक सामने दो साँड़ आपस मे भिड़े
सांडो की लड़ाई से लगा चौराहे पर जाम, लोग बने तमाशबीन
अपनी अपनी जान बचाते नज़र आये वाहन चालक व राहगीर
मौके पर खड़े पुलिसकर्मियों ने जान जोखिम में डाल कर सांडो को अलग कराया
जिसके बाद लोगो ने ली राहत की सांस , चालू हुआ ट्रैफिक का आवागमन
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






