रुपईडीहा बहराइच। ब्लांक नवाबगंज स्थित बाबागंज कार्यालय पर कार्यरत कर्मचारी किसी न किसी बात को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। क्योंकि इस ब्लांक के कर्मचारियों को रुपये कमाने के लिए क्षेत्रों में अधिक मेहनत करना पड़ता है। थकान उतारने के लिये ब्लॉक कार्यालय बन्द होते होते उन्हें बेश कीमती अंग्रेजी शराब की रंगारंग पार्टी करना पड़ता है। चूंकि पैसों की अंधाधुंध बरसात में मन की भी शांति भी होनी चाहियें। मौका पाते ही नर्तकियों के साथ स्टेज पर पहुँच कर ठुमके लगा लगा कर पैसों की बारिश करने में उनसे आगे कोई निकल भी नही सकता। हाल ही में इस तरह की खूब वीडियो वायरल भी हुई थीं। लेकिन ये कर्मचारी ऊँची रसूख के चलते अपनी धाक जमाये हुये हैं। जबकि किसी भी सार्वजिनक स्थान व कार्यालयों पर धूम्रपान निसिद्ध होने के बाउजूद ये कर्मचारी अपनी आदतों से बाज नही आ रहे हैं।
सूत्रों द्वारा बुधवार को एक सूचना कि खण्ड़ विकास अधिकारी कार्यालय बाबागंज में कुछ बाहरी लोगों का जमावड़ा है और ए.पी.ओ. विकास राव की पटल पर फाइलों के बजाये अंग्रेजी शराबों की बोतलें सजी हुई हैं। लोग नशे में धुत्त होकर खूब हंगामा काट रहे हैं। इस सूचना पर एक प्रतिष्ठित लखनऊ से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र के ब्लांक नवाबगंज क्षेत्र के संवादाता पहुँच कर अपने मोबाईल से घटनाक्रम को कैद करना चाहा तो उनमें से एक व्यक्ति संतोष कुमार वर्मा निवासी ग्राम भगवानपुर (सोरहिया) जो कर्मचारी भी नही है उसने कवरेज कर रहे पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे बमुश्किल किसी तरह से पीड़ित पत्रकार की जान बची सकी। इस घटना को लेकर कई पत्रकार संगठनों ने घोर निन्दा की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






