बहराइच 22 मार्च। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 अन्तर्गत 13-बहराइच स्थानीय प्राधिकारी की निर्वाचन प्रकिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि विधान परिषद निर्वाचन की महत्वता को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग की दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी तैयारी समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान मतदान कार्मिकों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, मजिस्ट्रेटों की तैनाती, मतपेटिका की व्यवस्था, स्टेशनरी एवं प्रपत्रों की छपाई एवं व्यवस्था, वाहन व्यवस्था, स्ट्रांगरूम व पोलिंग पार्टी रवांगी के लिए चिन्हित स्थल केडीसी की समुचित साफ-सफाई, निर्वाचन प्रकिया के दौरान कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन कराये जाने इत्यादि व्यवस्थाओं की समीक्षा करतेे हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योतिराय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, एनआरएलएम संजय सिंह, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, ईओ नगर पालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी, सहायक निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






