बहराइच 24 मार्च। विधान सभा समान्य निर्वाचन-2022 में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल के लिए नियुक्त प्रभारी (नोडल) अधिकारी/वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस में अपरान्ह 04ः00 बजे से 05ः00 बजे तक व्यय अनुवीक्षण टीम द्वारा कोषागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के प्रत्याशियों के लेखा मिलान का कार्य किया जा रहा है। श्री प्रजापति नेे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा अन्तिम रूप से दाखिल करने की तिथि 09 अप्रैल 2022 निर्धारित की गयी है।
वरिष्ठ कोषाधिकारी ने समस्त प्रत्याशियों से अपेक्षा की है कि सम्बन्धित सहायक व्यय प्रेक्षक/लेखा टीम/कोषागार से सम्पर्क कर निर्वाचन व्यय का अन्तिम लेखा तथा भाग 1 से 4, अनुसूचिया (1-11), बैंक स्टेटमेंट, बिल/वाउचर्स एवं शपथपत्र के साथ 09 अप्रैल 2022 के पूर्व या तक कोषागार कार्यालय बहराइच में अनिवार्य रूप से जांच कराकर निर्वाचन कार्यालय में जमा कर प्राप्ति रसीद प्राप्त कर ले।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






