बहराइच 24 मार्च। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने बुधवार को देर शाम विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम सोहरवा का निरीक्षण कर प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम अन्तर्गत निर्माणाधीन पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ (सीएलडीएफ) को निर्देश दिया कि परियोजना का निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ताकि जनमानस को परियोजना का लाभ प्राप्त होने लगे। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, तहसीलदार सदर राज कुमार बैठा, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम सौरभ सुमन, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






