चंचल कुमार राव की रिपोर्ट
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय किशोरी से दुराचार के आरोपी फरार युवक को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव में दो दिन पूर्व किशोरी को बहला फुसलाकर गांव के ही एक युवक ने जबरन खेत मे ले जाकर दुष्कर्म किया था। दुष्कर्म के बाद किशोरी की हालत गंभीर हो गई थी सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के साथ किशोरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
गुरुवार को युवती ने परिजनों के साथ बरसठी थाने पहुंचकर शिकायत किया जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पिता की तहरीर पर धारा 376(3) व 3/4 पास्को एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज किया था।
बताते हैं कि मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया था। पुलिस दुष्कर्म मामले की जांच कर ही रही थी कि इसी दौरान थाना प्रभारी रामसरीख गौतम को मुखबिर से सूचना मिली की दुष्कर्म का फरार आरोपी निगोह बाजार में किसी कार्य से आया हुआ है। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अपने पुलिस फोर्स के साथ शुक्रवार को 10 बजे फरार अभियुक्त सुनील कुमार पाल पुत्र रामधनी पाल की घेराबंदी किया तो आरोपी बाइक से भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो उसने अपना नाम और पता बताया। जिसके बाद पुलिस ने कारण बताते हुए गिरफ्तार कर थाने ले गए और लिखा पढ़ी के बाद उसे दीवानी न्यायालय ने कोर्ट के सामने हाजिर किया गया जहां से आरोपी को न्यायालय में जेल भेज दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






