जनपद महराजगंज स्थित थाना बृजमनगंज क्षेत्र के लेहडा रेलवे स्टेशन के समीप रविवार सायं लगभग पाँच पांच बजे तीन लुटेरों ने स्वर्ण ब्यवसायी की दुकान दिनदहाड़े तमंचे की नोंक पर लूटने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए तीनों लुटेरे बदमाशों को धर दबोचा और खुब कुटाई की।उसके उपरांत बृजमनगंज पुलिस को सूचना दी ।नवागत थानाध्यक्ष चंद्रहास मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच तीनों अभियुक्तों को पकडकर सायं सात बजे थाने पर ले आयी।यह सारी घटना दुकानदार के सीसीटीवी फुटेज कैमरे में कैद हो गया था।थानाध्यक्ष ने पुलिस भेजकर घटना का सीसीटीवी फुटेज देखा जिसमें ज्वेलरी खरिदने आये एक बदमाश द्वारा कट्टा दुकानदार के सिर पर तानते हुए नजर आया।देर रात घटना की सूचना पर फरेंदा सीओ सुनील दत्त दूबे बृजमनगंज थाने पर पहुंच अभियुक्तो से पूछताछ शुरू की।देर रात तक पूछताछ चलती रही।आगे की कार्यवाही कर रही हैं।बदमाशों को पकड़ने में साहस दिखाने वाले ग्रामीणों की दिलारी के कारण उन्हें सम्मानित करने की बात की।थानाध्यक्ष ने कहा निर्दोष पकडे नहीं जायेंगे तथा अपराधी बख्से नहीं जायेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






