थर्ड क्वालिटी का ईंट और धूल जैसे बालू से हो रहा पुलिया निर्माण,क्षेत्रीय ग्रामीणों ने किया जांच की मांग
ठूठीबारी। किसानों के खेत तक आसानी से पहुंचने के लिए विधायक निधि द्वारा बनाई जा रही पुलिया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता दिख रहा है। जिसको लेकर क्षेत्रीय लोग निराश हैं वहीं संबंधित अधिकारियों से निर्माण कार्य की जांच करा कार्यवाही की मांग किए है।निचलौल ब्लॉक अंतर्गत ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा किशनपुर बैरागी टोले के दक्षिण बंधे के सटे पश्चिम विधायक निधि से पंद्रह लाख रुपये की लागत से पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। क्षेत्र के कमलावती देवी, मिनकी देवी, कौशल्या देवी, रामावती, अनारी देवी, रामसुंदर, ओमप्रकाश,भगवती, जगत, धर्मेन्द्र, संजय , शीवनाथ,रामानंद , धिरेंद्र आदि लोगों ने बताया की जब पुलिया बनने की जानकारी हुआ तो खुशी हुआ की बाढ़ के दिनों में खेतों का पानी बड़े ही आसानी से झरही नदी में निकल जायेगा और आने जाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा लेकिन ठेकेदार द्वारा धूल जैसी बालू सेम ईंट से पुलिया निर्माण देख लोग निराश हो गये। ग्रामीणों ने बताया की थर्ड क्वालिटी का ईंट व घटिया सामग्री के इस्तेमाल से पुलिया बनाया जा रहा है इसकी जांच कर संबंधित कर्मचारियों पर कार्यवाही होनी चाहिए ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






