।नगर पंचायत बृजमनगंज मे आज मारवाड़ी समाज के तत्वाधान में श्याम जी महोत्सव का आयोजन रामलीला पडाव मे बडे बडे ही हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया है सुबह 10 बजे भगवान खाटू वाले श्याम जी की झांकी गाजेबाजे के साथ नगर भ्रमण के लिए बड़े ही धुमधाम से निकाली गई झांकी के साथ केसरिया रंगों में रंगी महिलाओं की लम्बी टोली एवं श्याम जी के केसरिया पताका लिए पुरुषों की टोली ने पूरे नगर का मन मोह लिया क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित बच्चे बुजुर्ग सभी झांकी के नाचते गाते हुए एक दुसरे को गुलाल लगाकर प्रेम का परिचय दिया | भक्ति में भाव विभोर लोगों को देखकर वृंदावन बरसाने की होली की होली याद आ गई । कार्यक्रम के आयोजन नटवर जी गोयल ने बताया कि यहां पर पहली बार इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ है क्षेत्र के लोगों का प्यार और हौसला देखकर प्रतिवर्ष आयोजन किया जायेगा । जिसमें सभी श्याम भक्तों रंग अबीर गुलाल उड़ाते लगाते हुए श्री श्याम की भक्ति में लीन होकर झूमते गाते नाश्ते महिलाएं बच्चे बड़े बुजुर्ग नवयुवक नजर आए झांकी की मनमोहक दृश्य देखकर बृजमनगंज सभी नगर वासी मंत्रमुग्ध हो गए इसी क्रम में श्री श्याम महोत्सव भव्य दरबार अलौकिक अखंड ज्योति अखंड ज्योति श्रृंगार 56 भोग सवामणी प्रसाद महा आरती के साथ 7:30 हरि की इच्छा तक साथ में नानपारा से आए कुमार सानू की मनमोहक संगीतमय प्रस्तुति व भंडारे के आयोजन के साथ एक दिवसीय कार्यक्रम आज पूरा दिन चलेगा | सायंकाल सात बजे जागरण कार्यक्रम प्रसाद वितरण आदि होना है । जिसकी तैयारी सुबह से चल रही हैं । कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई एवं चूना कार्य नगर पंचायत सफाई कर्मचारी ने जिम्मेदारी के साथ की । झांकी के साथ पुलिस प्रशासन भी लगी रही । भगवान श्याम जी की शोभायात्रा यात्रा के साथ नटवर जी गोयल, बैजनाथ अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, सोना अग्रवाल, चंदन अग्रवाल, उमंग मोदी,जनप्रतिनिधि राकेश जायसवाल , विनोद जायसवाल , गणेश जायसवाल, योगेंद्र यादव, बबलू सिंह,शशिकांत जायसवाल , पंकज श्रीवास्तव ,शशि भूषण अग्रहरी, दिलीप चौधरी, गणेश जायसवाल , दिनेश कुमार , योगेंद्र यादव , जगदम्बा जायसवाल , गौरव जायसवाल,झीनक विश्वकर्मा , नटवर गोयल बैजनाथ अग्रवाल आदित्य अग्रवाल उमंग मोदी अतुल मोदी चंदन अग्रवाल अनूप मोदी वैभव मोदी कुंदन अग्रवाल सहित सैकड़ों लोगों इस शोभायात्रा में सम्मिलित रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






