22वीं वाहिनी एसएसबी ठूठीबारी की टीम ने इंडो नेपाल सीमा लक्ष्मीपुर खुर्द गाव से लगभग 50 मीटर की दूरी पर नेपाली ट्रैक्टर पर लदे 1000 किलो पेपर स्क्रेब सहित एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया साथ ही येन वक्त पर एक और सफलता हाथ लग गयी एक और टैक्टर ट्राली पर लदी प्लास्टिक कवाड़ बरामद हुई दोनों को अग्रिम कार्यवाई के लिए एसएसबी मुख्यालय ठूठीबारी लाया गया। कार्यवाही कर ठूठीबारी कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर आधारित सोमवार को इंडो नेपाल सीमा पर स्थित लक्ष्मीपुर खुर्द गांव समीप पिलर संख्या 504/09 के पास से दो अवैध नेपाली ट्रैक्टर ट्रॉली लू 02 त 2667 व लू 01 त 7147 पर पेपर व प्लास्टिक लदी सहित दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया । पूछ ताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्ति का पहचान सिकन्दर साहनी पुत्र ललई निवासी ठूठीबारी व बिरजू पुत्र मंगरु निवासी कड़जा के रूप में हुई। बरामद कवाड़ को ठूठीबारी कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।
बीते दिन भी एसएसबी के द्वारा कबाड़ व अबैध जड़ी बूटी पकड़ा गया था। सीमाई क्षेत्रो में इस समय तस्करी का नँगा नाच जारी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






