रूपईडीहा बहराइच। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत अन्टहवा गांव के निकट एक अरहर के खेत में अज्ञात महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव इतना सड़ गया था कि इसका पहचान कराना पुलिस के लिए मुश्किल हो गया। खेत में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। महिला के शव को देखने के लिए भारी संख्या में आसपास ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मंगलवार की सुबह रूपईडीहा पुलिस को सूचना मिली कि अरहर के खेत में एक महिला का शव में पड़ा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही रूपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव की पहचान के लिए मौजूद ग्रामीणों से पूछताछ की लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। क्षेत्र के ग्रामीणों से जब इस संबंध में जानकारी की गयी तो ग्रामीणों ने बताया कि यह महिला इस क्षेत्र की नहीं है इसे मार कर यहां फेंक दिया गया है। पुलिस द्वारा बताया गया कि महिला की उम्र करीब 30 वर्ष है,महिला का चेहरा सड़ गया है जिससे उसने काफी बदबू भी आ रही थी। जिससे चेहरा स्पष्ट नही है जिसकी वजह से पहचान नही हो पा रही है। महिला की शिनाख्त न होने के कारण शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया है। पुलिस इस अज्ञात महिला के शव के शिनाख्त के प्रयास जुट गई है। साथ ही शिनाख्त के संदर्भ में अन्य थाने के प्रभारियों से सूचना मांगी गई है ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






