Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, April 27, 2025 2:50:00 PM

वीडियो देखें

स्कूल चलों अभियान के शुभारम्भ अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

स्कूल चलों अभियान के शुभारम्भ अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

मा. मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण
परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम
शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय सहयोग के लिए सम्मानित किये गये ग्राम प्रधान
बहराइच 04 अप्रैल। स्कूल चलों अभियान के शुभारम्भ अवसर पर संविलियन विद्यालय पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम का सांसद अक्षयबर लाल गोंड, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, विधायक सदर बहराइच श्रीमती अनुपमा जायसवाल, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अन्य ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के दौरान मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जनपद श्रावस्ती में स्कूल चलों अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया।
कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तेजवापुर की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। जबकि परिषदीय विद्यालय यादवपुर, अजीजपुर, कमोलिया खास, डीहा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तेजवापुर एवं कैसरगंज व अन्य विद्यालयों द्वारा बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ, घंटी बजी स्कूल की, शिव ताण्डव नृत्य, स्कूल चलों अभियान, बेटी हिन्दुस्तान की व देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को स्पोर्ट किट व पुष्पगुच्छ प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों नेहा, अभय, सोनू व आकांक्षा को ब्रेलकिट का वितरण किया गया। जबकि सर्व शिक्षा अभियान में सक्रिय सहयोग के लिए ग्राम प्रधान अहरौरा डा. श्याम किशोर चौधरी, ग्राम अशोका के रामराज, ग्राम बेहटाभया के अभिषेक शुक्ला व ग्राम नगरौर की श्रीमती परवीन जहां को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। विद्यालय प्रबन्ध कमेटी में अच्छा कार्य करने के लिए राम गुप्ता, सर्वाधिक बच्चों का नामांकन कराने वाले शिक्षक राजेश पाण्डेय, राजिया व अन्य को तथा अच्छे अभिभावक के रूप में अखतर अली, संजय प्रजापति, हरबंश को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा विद्यालय में सबसे अधिक उपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद अक्षयबर लाल गोंड, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, विधायक सदर बहराइच श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने कहा कि देश व समाज के उन्नयन के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण कड़ी है। हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि शत प्रतिशत बच्चों का विद्यालयों में नामांकन हो और वे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर एक अच्छा नागरिक बनकर देश, प्रदेश व समाज की सेवा कर सके। किसी भी देश के विकास के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने कहा कि स्कूल चलों अभियान को सफल बनाने में सभी का सहयोग आवश्यक है। जनपद के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी, मीडिया व समाज के प्रबुद्धजन मिलकर शत प्रतिशत बच्चों का विद्यालयों में नामांकन कराने में सहयोग प्रदान करें जिससे जनपद की साक्षारता दर में वृद्धि हो और जिले के विकास को भी गति प्रदान हो सके। बीएसए अजय कुमार ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। कार्यक्रम के अन्त में सांसद, विधायक, डीएम, एसएसपी, सीडीओ, बीएसए व अन्य अतिथियों ने आवासीय एक्सीलेरेटेड लर्निंग कैम्प पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन बहराइच में छात्र-छात्राओं के साथ भोजन भी ग्रहण किया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *