बहराइच 04 अप्रैल। जनपद में स्कूल चलों अभियान भव्य रूप से मनाया गया। जिला मुख्यालय पर अभियान का शुभारम्भ गेंदघर मैदान से सांसद अक्षयबर लाल गोंड, विधायक सदर बहराइच श्रीमती अनुपमा जायसवाल, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अन्य ने जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रैली में सांसद, विधायक, डीएम, एसएसपी, सीडीओ व अन्य ने प्रतिभाग किया। स्कूल चलों अभियान जागरूकता रैली गेंदघर मैदान से डिगिहा तिराहा, गुरूनानक चौक(अस्पताल चौराहा) होते हुए संविलियन विद्यालय पुलिस लाइन में आकर सम्पन्न हुई। इसी प्रकार जनपद के विभिन्न स्थानों पर स्कूल चलों अभियान के शुभारम्भ अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गयी तथा जनपद श्रावस्ती में स्कूल चलों अभियान का मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा शुभारम्भ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






