बहराइच 04 अप्रैल। न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 15 अपराधियों को जिला बदर मिये जाने की कार्यवाही की गयी है। अपर जिला मजिस्ट्रेट मनोज द्वारा जारी आदेश के अनुसार थाना कोतवाली मुर्तिहा के ग्राम सेमरी घटही नि. आदित्य उर्फ टिल्लू व संजय पाठक पुत्रगण दिनेश पाठक, थाना नवाबगंज के ग्राम सतीजोर नि. मकबूल खॉ पुत्र इशहाक खॉ व ग्राम रामनगर गुलरिहा नि. मोहन लाल पुत्र पतिराम, थाना कैसरगंज के ग्राम प्यारेपुर नि. शहाबुद्दीन उर्फ मोनू पुत्र महुयुद्दीन, ग्राम हिसामपुर नि. दोस्त मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद व अकील खॉ पुत्र रफी अहमद, थाना विशेश्वरगंज के ग्राम बृजवासीपुरवा मौजा लक्खारामपुरवा नि. अखिलेश पुत्र जंग बहादुर, ग्राम दुर्गादीनपुरवा दा. नेवलापुर नि. धर्मराज व बच्छराज यादव पुत्रगण मायादीन यादव, थाना पयागपुर के ग्राम बीरपुर नि. गोली उर्फ फत्तेबहादुर पुत्र बेचन, थाना रानीपुर के ग्राम ऐलिहा नि. पत्तन पुत्र राम शंकर व रमेश्ज्ञ पुत्र औतार, थाना मोतीपुर के ग्राम बनकटवा राजापुरकला नि. ननकुन्ने सोनकर व राम चन्दर पुत्रगण बालकराम को जिला बदर किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






