बहराइच 04 अप्रैल। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के अन्तिम लेखा दर्ज/जमा कराने के पूर्व किसी भी प्रकार की विसंगति के निवारण हेतु लेखा समाधान बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में दो पालियों में सम्पन्न हुआ। प्रथम पाली में विधान सभा 285-महसी, 286- बहराइच, 287- पयागपुर व 288- कैसरगंज तथा द्वितीय पाली में 282- बलहा, 283- नानपारा व 284- मटेरा के प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं के साथ व्यय प्रेक्षकों की वर्चुअल समाधान बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि 09 अपै्रल 2022 के पूर्व या कोषागार कार्यालय बहराइच में अनिवार्य रूप से जांच कराकर निर्वाचन कार्यालय में जमा कर प्राप्ति रसीद प्राप्त करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, सहायक व्यय प्रेक्षकगण व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






