बहराइच 05 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत 13-बहराइच स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन प्रकिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने के लिए की गयी तैयारियों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि पूरी तरह से निष्पक्ष एवं तटस्य रहते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी तैयारी समय से पूर्ण कर ली जाय ताकि जनपद में निर्वाचन आयोग के मंशानुसार एमएलसी निर्वाचन सम्पन्न कराया जा सके। इस अवसर पर एएसपी (नगर) कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






