बहराइच 06 अपै्रल। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड बहराइच मुकेश बाबू ने बताया कि मंगलवार को शासन व अधीक्षण अभियन्ता के निर्देश के क्रम में अवर अभियन्ता (मीटर), अवर अभियन्ता बक्शीपुरा, अवर अभियन्ता गुल्लाबीर अवर अभियन्ता परसौरा तथा अन्य कर्मचारियों की 02 टीमें गठित कर संयुक्त रूप से बहराइच के शहरी क्षेत्र के विद्युत उपकेन्द्र बक्शीपुरा से पोषित 11 के०वी० टाउन नं0 04 व 06 लाइन लॉस फीडर की सघन चेकिंग अभियान संचालित किया गया। ं
इस कार्यवाही में 09 अदद खराब मीटरों को बदलकर नये मीटर लगाये गये 01 अदद भारवृद्धि 12 अदद बकायेदार उपभोक्ताओं के बकाया धनराशि रू0 4.53 लाख के संयोजन को विच्छेदित एवं बकायेदार उपभोक्ताओं से रू० 1.22 लाख की राजस्व की वसूली की गई तथा 03 अदद विद्युत चोरी में संलिप्त उपभोक्ताओं पर एफ0आई0आर0 की कार्यवाही की गई है विवरण निम्नवत है।
शहरी क्षेत्र के विद्युत उपकेन्द्रों पर की गयी चेकिंग
