बहराइच 06 अप्रैल। क्रीड़ा अधिकारी नीरज मिश्रा ने बताया कि विभिन्न खेलों के आवासीय क्रीडा छात्रावासों में बालक/बालिकाओं के प्रवेश हेतु जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स की तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है। श्री मिश्रा ने बताया कि बालक वर्ग में फुटबाल, क्रिकेट, बाक्सिंग व जूडो तथा बालक/बालिका वर्ग हेतु जिम्नास्टिक, तैराकी, कुश्ती, हाकी, वालीबाल, बैडमिन्टन, टेबुल टेनिस, कबड्डी, बास्केटबाल, तीरन्दाजी, एथलेटिक्स व हैण्डबाल खेलों के लिए इन्दिरा गांधी स्पोटर््स स्टेडियम, बहराइच मंे निर्धारित तिथियों में अपरान्ह 03ः00 बजे से जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स आयोजित होगा। जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स मे भाग लेने हेतु इच्छुक खिलाड़ी रू. 10/- जमा कर आवेदन पत्र जिला खेल कार्यालय, इन्दिरा गांधी स्पोटर््स स्टेडियम, बहराइच से कार्यालय अवधि में प्राप्त कर सकते हैं।
क्रीड़ाधिकारी श्री मिश्रा ने बताया कि जिम्नास्टिक व तैराकी खेलों हेतु चयन/ट्रायल्स में भाग लेने हेतु 01 अप्रैल 2022 को बालक/बालिकाओं की आयु 12 वर्ष से कम तथा अन्य खेलों में 15 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु के सम्बन्ध में अभ्यर्थियो को विद्यालय द्वारा प्रदत्त जन्मतिथि प्रमाण पत्र जो (बीएसए/डीआईओएस) यदि किसी कारणवश चयन/ट्रायल्स के समय जन्मतिथि सक्षम अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित करवाना सम्भव न हो तो स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा प्रदत्त जन्मतिथि प्रमाण पत्र एवं अभ्यार्थी के माता/पिता द्वारा जन्मतिथि के सम्बन्ध मे नोटरी शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। श्री मिश्रा ने बताया कि जिम्नास्टिक, तैराकी, कुश्ती, हाकी के लिए बालक व बालिका हेतु क्रमशः 11 व 12 अप्रैल, वालीबाल, बैडमिन्टन व टेबुल टेनिस हेतु क्रमशः 13 व 15, कबड्डी, बास्केटबाल, तीरन्दाज़ी हेतु 16 व 17, एथलेटिक्स व हैण्डबाल हेतु 18 व 19, फुटबाल हेतु 13, क्रिकेट हेतु 16 अप्रैल, बाक्सिंग व जूडो हेतु 18 अप्रैल 2022 को जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स आयोजित होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






