बहराइच 06 अप्रैल। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की साफ-सफाई, पठन-पाठन व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम व एसएसपी द्वारा निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं से पठन-पाठन की जानकारी प्राप्त करते हुए विद्यालय की पठन-पाठन व अन्य व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया।
जिलाधिकारी ने कक्षा 6 की छात्रा स्नेहलता से गुण में पाये जाने वाले पोषक तत्वों के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर छात्रा द्वारा गुण में पाये जाने वाले पोषक तत्वों के बारे में संतोषजनक उत्तर दिये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा प्रसन्न होकर छात्रा को 51 रूपये प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्या अमिता सक्सेना व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






