रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमा पर स्थित नेपाली जमुनहा पुलिस चौकी ने अवैध तरीके बिना कस्टम शुल्क अदा किए हुए तस्करी कर ले जाया गया सोफा सेट बरामद किया है। जिला बांके नेपालगंज पुलिस कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपालगंज उपमहानगर पालिका वार्ड नम्बर 15 जमुनहा गांव से मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग बिना कस्टम ड्यूटी अदा किए सोफ़ा सेट लेकर जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर जमुनहा पुलिस चौकी तैनात संयुक्त पुलिस दल द्वारा उक्त सोफा सेट बरामद किया। कस्टम अता करने का जब कागज़ मांगा गया तो यह लोग कागज़ नहीं दिखा सकें। बरामद सोफा सेट की कीमत 1 लाख 80 हज़ार रुपये आंकी गई है। क्षेत्र पुलिस कार्यालय में तैनात पुलिस दल भी इस कार्यवाही में शामिल रहे। बरामद सोफ़ा सेट को आवश्यक कार्रवाई के लिए नेपालगंज सीमा शुल्क कार्यालय को सौंप दिया है ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






