*#7 दिनों से खराब नेट की समस्या से जूझ रहे खाताधारक जिम्मेदार मौन#*
महराजगंज/बृजमनगंज न्यूज।नगर पंचायत बृजमनगंज में स्थिति डाकघर में 7 दिनों से नेट खराबी के कारण कार्य बाधित चल रहा है।जिससे खाताधारकों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना ।बृजमनगंज कस्बे के डाकघर में आज 7 दिनों से कार्य बाधित चल रहा है किसी प्रकार का लेनदेन जमा निकासी नहीं हो रहा है आधार कार्ड को छोड़कर सभी काम बंद चल रहे हैं। उप डाकघर बृजमनगंज के खाताधारक बहुत परेशान और आक्रोशित दिखाई दे रहे हैं पैसा ना मिलने से कितने लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के बारे में पोस्ट ऑफिस के संबंधित अधिकारियों से बातचीत करने पर इधर उधर की बातें कर पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं इस समस्या को लेकर जब मीडिया के द्वारा वहां के मैनेजर मनोज विश्वकर्मा से इसके बारे में पूछताछ किया गया तो उन्होंने बताया कि 1 तारीख से नेट खराब चल रहा है।इसकी सूचना हम ने संबंधित उच्चाधिकारियों को दे दी है और डिवीजन ग्रुप और कंसलटेंट टीम को व्हाट्सएप के माध्यम से समस्या से अवगत कराया गया है।कब तक इस समस्या से निदान मिलेगा इसका उत्तर उनके पास भी नहीं है।इस समस्या को लेकर पोस्ट ऑफिस के इंस्पेक्टर रामदयाल यादव से हुई टेलिफोनिक वार्ता में उन्होंने बताया कि इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं ये टेलीकॉम कंपनियों की अपनी व्यवस्था है उनका ना ही मोबाइल नंबर है और ना ही संपर्क साधन इसमें टेलीकॉम कंपनी द्वारा लगाए गए सर्वर के साइड पर जाकर कंप्लेंट करना पड़ता है वहां से टिकट जनरेट होता है उसे देखकर कंपनी वाले अपने इंजीनियर को भेज कर सही करवाते हैं जो वहां के पोस्टमास्टर spm ki जिम्मेदारी है कब सही होगा इसका जवाब उनके पास भी नहीं। लगातार बृजमनगंज उप डाकघर पर नेट की समस्या सुनते सुनते खाते धारक परेशान हो गए हैं।और नेट की मार झेल रहे है। और काफी आक्रोशित भी दिखाई दे रहे हैं यदि जल्द से जल्द नेट की व्यवस्थाएं सही नहीं हुई तो बढ़ती समस्याओं को देखते हुए अप्रत्याशित घटनाएं भी हो सकती हैं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






