बहराइच 12 अपै्रल। कृषि रक्षा अधिकारी आर.डी. वर्मा ने बताया कि कृषि निदेशालय उ.प्र. लखनऊ द्वारा स्वीकृति एवं आपूर्ति के फलस्वरूप कीटनाशी रसायनो में क्लोरपायरीफॉस 20 प्रति. ई.सी. एवं लैम्बडासायहैलोथ्रिन 5 प्रति. ई.सी., तृणनाशक रसायनो में ग्लाइफोसेट 41 प्रति. एस.एल. एवं सल्फोसल्फयूरॉन, फफूंदनाशक रसायनो में मैनकोजेब 75 प्रति. डब्लू. पी. तथा बायोपेस्टीसाइड में ट्राइकोडर्मा हारजेनियम 2 प्रति. एवं व्यूबेरिया बेसियाना 1.5 प्रति. जनपद में प्राप्त हुआ है, जिसे जनपद की विकास खण्डों में स्थित कृषि रक्षा इकाईयांे के माध्यम से किसान भाईयो को वितरण कराया जाना है।
कृषि रक्षा अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि इच्छुक कृषक अपनी भूमि के क्षेत्रफल के अनुसार ब्लाक के कृषि रक्षा इकाई से उपरोक्त रसायन प्राप्त कर सकते है। श्री वर्मा ने किसानों को सुझाव दिया है कि किसी भी समस्या/सुझाव हेतु अविलम्ब सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली (पीसीएसआरएस) के मो.नं. 9452247111 एवं 9452257111 पर व्हाटसएप या टेक्सट मैसेज कर कीट/रोग के नियन्त्रण के सम्बन्ध में सलाह प्राप्त कर सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






