बहराइच 12 अप्रैल। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा जनपद में अभिनव पहल के माध्यम से एक ऐसी परम्परा की शुरूआत की जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। शायद यह पहला अवसर है कि अभी हाल में ही सम्पन्न हुए विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग करने वाले प्रत्येक स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करने वाले शिक्षक, कवि, लोकगायक, बुद्धजीवी, रंगकर्मियों एव कलाकारों के साथ-साथ विभिन्न व्यवस्थाओं से जुड़े वेन्डर भी सम्मान प्राप्त करने से वंचित नहीं रहे।
इसे जिलाधिकारी की दरिया दिली ही कहा जायेगा निर्वाचन जैसे कार्यों को सम्पन्न कराने में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले सफाई कर्मियों, चौकीदारों व अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक ही मंच से समान रूप से सम्मानित किया गया। सोमवार को देर शाम विकास भवन सभागार में आयोजित समारोह की विशेषता यह रही कि निम्न पद धारण करने वाले कार्मिकों को जिलाधिकारी ने दोगुना उत्साह एवं आत्मीयता के भाव के साथ मात्र प्रशस्ति पत्र व मिष्ठान ही प्रदान नहीं किया बल्कि खुले दिल से उसकी तारीफ भी की।
विकास भवन सभागार में आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि जनपद वासियों, मीडिया प्रतिनिधियों, बुद्धजीवियों, राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों, समाज सेवियों, गणमान्य व संभ्रान्तजनों के प्रति भी सहयोग के लिए हृदय से कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी की सहभागिता बहुत जरूरी है। देश का मजबूत व सशक्त लोकतंत्र ही भारत को विश्व गुरू बनने के सपने को साकार करने में सहायक होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






