जिला समाज कल्याण अधिकारी को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि
01 सप्ताह में सुधार न होने पर दण्डित होंगे जिम्मेदार अधिकारी
बहराइच 16 अप्रैल। तहसील पयागपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त शासन के निर्देश पर जनपद के समस्त पेंशन लाभार्थियों के आधार तथा मोबाइल नम्बर के अथेन्टिकेशन कार्य की समीक्षा के दौरान पाया कि समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत संचालित वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों के अथेन्टिकेशन कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं है। समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि कुल लाभार्थियों 97446 के सापेक्ष अब तक मात्र 15899 पेंशन धारकों का अथेन्टिकेशन किया गया है।
डाटा अथेन्टिकेशन कार्य की धीमी प्रगति का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने का निर्देश दिया साथ ही स्पष्ट किया कि एक सप्ताह के अन्दर प्रगति में अपेक्षित सुधार न पाये जाने पर शिथिलता बरतने वाले खण्ड विकास अधिकारियों तथा ग्राम पंचायत अधिकारियों के विरूद्ध भी कठोर कार्रवाई की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






