बहराइच 19 अप्रैल। उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत किये गये बढ़ई, दर्जी, राजमिस्त्री, एवं हलवाई ट्रेडों में छः दिवसीय प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आनलाइन वेबसाइट डीआईयूपीएमएसएमई डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन पर 24 अपै्रल 2022 तक आमंत्रित किये जा रहे है।
उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता की आयु कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक हो। आवेदक पारम्परिक कारीगरी बढ़ई, दर्जी, राजमिस्त्री, एवं हलवाई के क्षेत्र में कार्य करता हो। अभ्यर्थी का चयन गठित समिति द्वारा किया जायेगा। चयनोपरान्त लाभार्थी को 06 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण तथा निःशुल्क टूलकिट प्रदान किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र बहराइच से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है। आनलाइन आवेदन करते समय आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र या प्रधान/सभासद द्वारा जारी कार्य करने का प्रमाण पत्र, अभ्यर्थी की 01 फोटो व मो. नं अवश्य अपलोड करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






