बृजमनगंज/महराजगंज
महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र स्थित खुर्रमपुर वन चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा नयनसर के टोला हाजिजोत के पास स्थित जंगल सें दिन दहाड़े लकड़ी चोर हरे भरे पेड़ की अवैध कटान कर गायब हो गए और उक्त प्रकरण में स्थानीय स्तर पर जिम्मेदार वन विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी सोते रह गए | वन क्षेत्र में अवैध कटान की स्थिति यह है की चोरों द्वारा बुलंद हौसलों के साथ हर महीने में लकड़ी तस्करों द्वारा वन से वृक्षों का कटान किया ही जा रहा है, परंतु इसके विपरीत वनों के संरक्षण में वन विभाग के अधिकारी लकड़ी तस्करों पर उचित एवं विधिक कार्यवाही करने में असमर्थ दिख रहें हैं | खुर्रमपुर वन चौकी क्षेत्र में इसके पूर्व भी हरे भरें वृक्षों के अवैध कटान के कई गंभीर मामले प्रकाश में आ चुके हैं, पर विभाग द्वारा उन मामलों में क्या कार्यवाही की गयी इसकी किसी को कोई सूचना नहीं है | वन क्षेत्रों में लकड़ी चोरों द्वारा बुलंद हौसले एवं धडल्ले के द्वारा किये जा रहे अवैध कटान, एवं अवैध कटान के मामले में विभाग द्वारा किये जाने कार्यवाही में शिथिलता विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारीयों के संलिप्तता का स्पष्ट संकेत दे रहा है | वन संरक्षण एवं जंगलो में हो रहे अवैध कटान के प्रकरण में जिम्मेदार वनाधिकारियों सें अवैध कटान के मामलों में बातचीत करने पर अधिकारियों द्वारा लकड़ी चोरों के विरुद्ध शीघ्रतापूर्वक कार्यवाही करने एवं चोरी की लकड़ियों के बरामदगी कराये जाने की बात कही जाती हैं, पर जिन कर्मचारियों एवं अधिकारीयों द्वारा अपने जिम्मेदारियों का उचित रूप से निर्वहन न करने की वजह से आये दिन जंगली इमारती लकड़ीयों की चोरी हो रही हैं उनके विरुद्ध विभाग कार्यवाही कब करेगा विचारणीय तथ्य है | इसी के साथ यह भी आशंकाए जन्म ले रही हैं जनपद पर बृहद स्तर पर वन माफिया सक्रिय तो नहीं हो रहा हैं | धड़ल्ले के साथ दिन दहाड़े जंगलो में हो रही लकड़ियों की चोरी की घटनाएं विभागीय शिथिलता, अवैध कटान में विभाग की संलिप्तता का प्रत्यक्ष प्रमाण दें रही हैं ऐसे में समूचे विभाग के कार्यप्रणाली पर प्रश्न तो खड़े ही करता हैं की इस तरह के चोरियों के लिए जिम्मेदार कौन हैं ? सिर्फ लकड़ी तस्कर और चोर ही या फिर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी |
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






