जौनपुर। रामनगर विकासखंड के नारायणपुर गांव में सड़क पर गंदा पानी बहाने की मुस्लिमों के शिकायत पर एसडीएम अर्चना ओझा से करने पर मौके पर पहुंची एसडीएम ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क पर बह रहे पानी को एक भूमिधरी जमीन में ईद तक यानी 10 दिनों तक निकासी करवाने के बाद मामले का पटाक्षेप हो सका।
नारायणपुर गांव के मुस्ताक अहमद, हारून समेत दर्जनों लोगों ने एसडीएम अर्चना ओझा से शिकायत किया कि ददरा मोड़ से मुस्लिम बस्ती के मस्जिद तक रोजा के मौके पर गंदे पानी की निकासी सड़क पर हो रही है। जिसके कारण रोजा के दिनों में सभी मुस्लिम समुदाय के लोग गंदे पानी से निकलने के कारण नापाक हो जा रहे। जिसको लेकर मुस्लिम बस्ती में आक्रोश गहराता जा रहा है।
विवाद की स्थिति को देखते हुए एसडीएम अर्चना ओझा ने बुधवार को खंड विकास अधिकारी नितिन कुमार और पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंच गई।
मौके की स्थिति देखने पर पता चला कि मुस्लिमों के घरों का सारा गंदा पानी खुद मुस्लिम समुदाय के लोग ही सड़क पर बहाकर गंदगी का अंबार लगाए हुए है। बस्ती में बनी पक्की नाली को मिट्टी डालकर पाट दिया था। जिसके कारण समूचा पानी सड़क पर ही निकल कर बाहर गिर रहा था। बस्ती के लोग मड़ियाहूं नगर के फतेह मोहम्मद की भूमिधरी जमीन में पानी निकासी कर दिए थे। जिससे भूमिधरी की जमीन खराब होते देख दो दिन पूर्व फतेह मोहम्मद ने मिट्टी डलवाकर पानी की निकासी अपने खेत का बंद कर दिया।
जिसके बाद बस्ती का पानी सड़क पर ही रुकने लगा। एसडीएम अर्चना ओझा ने फतेह मोहम्मद से 10 दिनों के लिए उनके ही खेत में पानी निकासी की व्यवस्था की मांग किया जिसके बाद उन्होंने पानी निकासी अपने खेत में जाने की इजाजत दे दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






