रुपईडीहा बहराइच। ईद उल फितर व अलविदा को लेकर रुपईडीहा थाना परिसर में बुधवार को शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी नानपारा अजीत कुमार परेस ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार ही त्योहार मनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर शासन से अनुमति के बिना जुलूस निकाला गया तो कुछ विवाद भी हुआ। उन्होंने कहा कि किसी को भी अदि कोई आयोजन करना हो तो प्रशासन से इजाजत ले कर ही करें। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज कम रखे, तेज गति से न बजाये। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर पिछले दो वर्षों से त्योहार सही तरीके से नहीं मनाये गये थे। इस बार आप लोग हसी खुशी से अपने त्योहार मनाये। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बैठक में आये हुए लोगों का परिचय कराया और बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस थाने का इतिहास रहा कि सभी धर्मों एवं जातियों के लोग निवास करते है। क्षेत्र में मिलजुलकर त्यौहार मनाया जाता है। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर थाना अंतर्गत किसी भी क्षेत्र में कोई समस्या हो तो पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि डीएम साहब की मीटिंग में बहराइच गये थे इस लिए मुझे आने थोड़ा विलम्ब हुआ है इस लिए क्षमा चाहता हूं। इस अवसर पर बड़ी मस्जिद के पेश इमाम हाफिज कशीद अहमद , प्रधान केवलपुर हाजी अब्दुल कलीम, प्रधान प्रतिनिधि तूफान अली, इरशाद अली,मोहन लाल,बन्सीधर,इलियाश, सेराज खान, शकील अहमद,जान मोहम्मद, जब्बार खान, अख्तर हुसैन, भीमसेन मिश्रा, पूर्व प्रधान अतहर हुसैन उर्फ़ लल्लन, मीडिया प्रभारी श्याम कुमार मिश्रा, गुड्डू मदेशिया, थाने का स्टाप सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






