जौनपुर।मड़ियाहूं मछलीशहर पड़ाव के सामने, संतोष क्लीनिक तथा पारुल क्लीनिक द्वारा नागरिको के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार सुबह ८ बजे से ११ बजे तक किया गया है, जिसमे डा . अनिल मौर्य (पारुल डाइग्नोस्टिक सेंटर जौनपुर) , डा.प्रियंका सिंह चौहान (शिवाय न्यूरो हॉस्पिटल जौनपुर), डा. मिथिलेश मौर्य (सुदामा हॉस्पिटल जौनपुर), डा. यस.के. मौर्य (संतोष क्लीनिक एंड मेडिकल सेंटर तथा डा. अखिलेश सिंह कुशवाहा (आर.जे. हॉस्पिटल जौनपुर ) उपस्थित रहेंगे,
डा. अखिलेश सिंह कुशवाहा से बातचीत पर जानकारी दी गई की यह चिकित्सा शिविर सभी के लिए खासकर मड़ियाहूं की जनता के लिए निःशुल्क रखा गया है , उन्होंने अपील किया की लोग अपने आसपास के लोगो को जानकारी दे और भारी संख्या में पहुंचकर निःशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन का लाभ उठाये !
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






