जनपद महराजगंज स्थित नगर पंचायत बृजमनगंज मे आज दूसरी बार बिजलेंस आधिकारियों के आने के डर से काफी ब्यापारियों ने सुबह से ही अपनी दुकानें बंद रखी।बिजली विभाग के आधिकारियों के आने की सूचना मिलते ही उ.प्र.उधोग ब्यापार मंडल के विधानसभा अध्यक्ष ने व्यापारियों की समस्याओं को अवगत कराते हुए गोपाल सिंह जी से वार्ता की और कहा कि कानपुर के माध्यम से व्यापारियों की समस्या का समाधान कराएं।तदुपरांत आशीष जायसवाल संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की जिस पर उन्होंने सहमति जताते हुए दिनांक 27/04/2022 को पावर हाउस पर कैंप लगाकर बिजली बिल समाधान की बात की।ब्यापार मंडल विधानसभा अध्यक्ष आशीष जायसवाल,जगदम्बा जायसवाल, राजू जायसवाल, गणेश जायसवाल ने कस्बे में भ्रमण कर लोगों से दुकान खोलने की अपील की और कहा कि जिन लोगों का बिजली का बिल बकाया हो जिनका कमर्शियल नहीं है जिनका ओवरलोड बिजली हो वह सभी बुधवार को बृजमनगंज पावर हाउस पर जाकर अपना बिल दुरुस्त करा ले
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






