बहराइच 29 अप्रैल। प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लैपटाप/स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जे.बी. सिंह सभागार में किसान डिग्री कालेज की पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं एम.ए., एम.एस.सी., एम.कॉम कक्षाओं में अध्ययनरत 526 छात्र-छात्राओं को पूर्व मंत्री सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी व अन्य अतिथि के साथ लैपटाप/स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मौर्या, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनय सक्सेना, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चन्द्रपाल व अन्य अधिकारी, सदर विधायक के प्रतिनिधि शिवम जायसवाल, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं तथा अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजन मौजूद रहे।
वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक श्रीमती जायसवाल व डीएम डॉ. चन्द्र ने सभी लाभार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरा मेडिकल तथा नर्सिंग आदि विभिन्न शिक्षण/प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अन्तर्गत लाभार्थी युवा वर्ग को स्मार्टफोन/टैबलेट निःशुल्क प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। डॉ. चन्द्र ने कहा कि प्रदेश सरकार की इस अतिमहत्वाकांक्षी योजना से लक्षित युवा लाभार्थी वर्ग जहॉ एक ओर अपने शैक्षिक पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण कर सकेंगे वहीं दूसरी ओर शैक्षिक पाठ्यक्रमों को पूर्ण करने के उपरान्त विभिन्न शासकीय, गैर शासकीय तथा स्वावलम्बन की योजनाओं में भी इस गैजेट का सदुपयोग कर सेवारत/व्यवसायरत हो सकेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






