महराजगंज न्यूज/संवाददाता जगदम्बा जायसवाल।
जनपद महराजगंज स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर दिन शुक्रवार सायं चार बजे ब्यापारी एवं जिलाधिकारी के बीच वाद संवाद का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में जिले के समस्त ब्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी क्षेत्र से आये ब्यापारियों की समस्या जैसे रोड जाम की समस्या, चौराहे पर पुलिस बुथ की बनाने की बात, पार्किंग की ब्यवस्था आदि पर जिलाधिकारी से चर्चा की।उत्तर प्रदेश उधोग ब्यापार मंडल फरेंदा विधानसभा अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा कि बृजमनगंज कस्बा ब्रिटिश कालीन अंग्रेजी हुकूमत का बसाया हुआ नगर है यहां पर व्यापारी करीब 100 वर्ष से अधिक समय से अपना मकान बनवा कर उसी में रहकर व्यापार करते हैं पूर्व में बृजमनगंज सड़क बहुत पतली थी जो कि वर्तमान में डबल रोड 7 मीटर की सड़क बन चुकी है ।यहां के व्यापारी को तहसील द्वारा नोटिस मिला है जिसमें दर्शाया गया है कि आप लोग सड़क की जमीन पर कब्जा किए हैं नोटिस में 14 लाख से ऊपर तक का जुर्माना दर्शाया गया है इसमें ऐसे बहुत से व्यापारी हैं जिनका मकान टूटने पर व भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे उनका जीवकोपार्जन व रहने के लिए वतन भी चल जाएगा ।उन्होंने व्यापारियों के तरफ से निवेदन करते हुए कहा कि कोई बीच का रास्ता निकाला जाए जिससे किसी व्यापारी को परेशानी का सामना ना करना पड़े। पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह द्वारा कस्बे में जाम की समस्या को देखते हुए कुल्हई रोड से लेदवा तक बाईपास निकालने हेतु पीडब्ल्यूडी द्वारा पैमाइश कराई गई थी जिससे कस्बे के लोग में बहुत उत्साह था कि यह जाम की समस्या खत्म हो जाएगी और हम सभी की ररोजीरोटी चलता रहेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कस्बे की दूसरी समस्या बिजली संकट की है जो 4 से 6 घंटे ही मिल पा रही है रात भर बिजली गायब रही है और छोटे बच्चों में विद्यार्थियों को पढ़ने में काफी परेशानी हो रही है इन दिनों मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है। कस्बे में दवा का छिड़काव भी नहीं हो पा रहा है यहां के ई ओ अवध प्रकाश सिंह से बात करने पर मशीन खराब होने की बात कर रहे हैं।जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने नगर पंचायत बृजमनगंज की समस्या को ध्यान से सुने और गंभीरता से बिचार करने की बात की।आशीष जायसवाल ने बताया कि क्षेत्र के ब्यापारी बंधु कभी अपने आप को अकेला न समझे ब्यापारियों के हित के लिए मैं हमेशा उनके साथ ढाल बनकर खडा रहूंगा।इस दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुरेश रुंगटा जिला महामंत्री प्रमोद जायसवाल प्रांतीय महामंत्री कन्हैया लाल अग्रवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष नौतनवा राधेश्याम सिंह फरेंदा विधानसभा उपाध्यक्ष जगदंबा जायसवाल सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






