बृजमनगंज रेलवे स्टेशन के पटरी पर सुबह लगभग 6:30 बजे अकेले घूम रही 13 वर्षीय बालिका को उसकी नानी से मिलाकर बच्ची को बृजमनगंज थाने के महिला पुलिस को सुपुर्द किया गया।आज सुबह जब हम लोग रेलवे स्टेशन पर मार्निंग वाक कर रहे थे तब यह बच्ची प्लेटफार्म पर दिखी जो रेलवे टैक के बीचोबीच अकेले घुम रही थी उसके साथ कोई परिजन न दिखने पर संदेह की स्थिति दिखी वह टैक पर चलते हुए काफी दूर निकल गई तभी प्लेटफार्म पर एक महिला दिखाई दी जो किसी को तलाश कर रही थी पूछताछ में बालिका की नानी ने बताया कि घर से नाराज होकर गुस्से में मरने की बात बोलकर पैदल ही भाग आयी।बालिका ने अपना नाम शिवानी पुत्र महेंद्र निवासी लेहडा बताया।वरिष्ठ पत्रकार गौरव जायसवाल के साथ जगदम्बा जायसवाल ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






