जौनपुर। मड़ियाहूं के ईदगाह में 30 दिन के पूरे रोजा मुक्कमल होने की खुशी पर ईद की नमाज अदा की गई,
हालांकि पिछले 2 साल से कोरोना की गाइड लाइन के कारण शाही ईदगाह में ईद की नमाज नहीं हो सकी थी,।
वही इस साल मड़ियाहूं के इमाम हजरत मौलाना जमीरूद्दीन साहब ने ईद की नमाज अदा कराई,
अपनी तकरीर में हजरत मौलाना ने बताया कि 30 दिन का रोजा हमको यह सिखाता है कि हम वर्ष भर अपने नेक कामों पर अमल करते हुए अपनी जिंदगी को सहीं राह पर गुजारे हैं, और जो रास्ता अल्लाह के रसूल ने बताया है उसी रास्ते पर कामयाबी है।
वही ईद के मौके पर ईदगाह में नमाजियों की तादाद काफी ज्यादा रही पूरी ईदगाह खचाखच भरी रही,
नमाज संपन्न होने पर ईदगाह कमेटी ने आए हुए तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया, वही जिला प्रशासन भी देर रात से ईदगाह पर ही मुस्तैद रहा, नमाज संपन्न होने पर सभी लोगों ने राहत की सांस ली,
वही कमेटी की तरफ से लगाए गए पंडाल में कौमी यकजहती का परिचय देते हुए अमन पसंद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर सभी को ईद की मुबारकबाद दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






