महराजगंज।नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे में मुख्य मार्ग सडक के दोनों तरफ बसे ब्यापारी एवं दुकानदारों को तहसील द्वारा नोटिस दिया गया था कि सरकारी भूमि का अतिक्रमण किया है।जिसके संबंध में वृहस्पतिवार को तहसीलदार,पीडब्ल्यूडी, लेखपाल ने कस्बे का निरिक्षण कर बृजमनगंज कस्बे के मेन रोड कॉलेज रोड पर दोनों साइड बसे हुए सभी व्यापारी भाइयों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपनी दुकान के आगे लगे हुए टीन शेड को निकाल दें और निकालने के बाद पटरी पर दुकान या किसी प्रकार सामान ना रखें यह आदेश तहसीलदार फरेन्दा द्वारा दी गई है। और उन्होंने यह भी कहा है कि यदि रविवार से पहले नहीं हटाया गया तो सोमवार को बुलडोजर द्वारा हटवाया जाएगा।
विधानसभा ब्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने ब्यापारियों से निवेदन करते हुए कहा कि आप की लड़ाई मैं फरेंदा से लेकर हाई कोर्ट तक सुप्रीम कोर्ट तक लड़ने को तैयार हूं।आप सभी ब्यापारी शासन एवं प्रशासन का सम्मान करते हुए धैर्य से काम ले इसलिए आप सभी व्यापारी भाई अपना-अपना टीन सेट हटा ले एवं पटरी खाली कर दे अन्यथा सरकार जैसा चाहती हैं वैसा करने के लिए मजबूर हो जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






