जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र फरेंदा ग्राम सभा पोखर भिंडा टोला बनकटवा मे ट्रांसफार्मर खराब होने से 45 से 50 घरो की बिजली गुल होने से गाँवो में पसरा है अंधेरा।
बनकटवा गाँव मे हर महीने मे कम से कम 10/15 बार लाइट खराब होता है हर बार जो यहाँ के कर्मचारी जो लाइट बनाने आते है हमेशा ₹300/₹500/₹1000 से कम नहीं लेकर जाते है गाँव वालो का कहना है ज़ब हमारा बिजली का बिल ₹150 से ₹200 आता है तो हम हर बार ₹50 से ₹100 चंदा क्यू दे बनवाने के लिए ये सरकार का काम है ग्रामीण तक लाइट पहुंचाये और तब विजली बिल पेमेंट करवाये।
ट्रांसफार्मर खराब होने से गाँव मे विजली की पूर्ति ठप्प हो गयी है।
जिसके कारण 45 /50 घर में अंधेरा छा गया है।
सरकारी हो या प्राइवेट ट्रांसफार्मर में कुछ भी खराबी हो, जवाबदारी किसानों पर ही डाली जाती है।. अँधेरे मे ना रहना पड़े अधिकतम मोबाइल चार्जिंग और पंखा के लिए मजबूरी में गाँव के लोग भी ट्रांसफार्मर को दुरुस्त कराता है, इतना खर्च करने के बाद भी बिजली कर्मचारियों को बुलाने के लिए भी गाँव वालों को राशि देना पड़ता है।. अब देखना यह हैं कि कितनी जल्द यह ट्रांसफार्मर सही होता है।जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को जल्द से जल्द बिजली मिल सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






