जनपद महराजगंज के बृजमनगंज नगर पंचायत में बीते बृहस्पतिवार को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दुकानदारों को सूचित किया गया था कि अपनी अपनी दुकान पटरी से हटा ले जो भी टीन शेड लगा है उसे उतार लें अन्यथा बात नहीं मानने पर प्रशासन का चलेगा बुलडोजर।ब्यापारियों की भलाई के लिए विधानसभा ब्यापार मंडल अध्यक्ष ने सभी ब्यापारियों से निवेदन करते हुए नाली के अंदर दुकान लगाने तथा टीन शेड हटाने की अपील किया था जिसे कस्बे के काफी ब्यापारियों ने समर्थन करते हुए अपने टीन शेड हटा लिया एवं नाली के अंदर दुकान कर लिया।परन्तु कुछ दुकानदार ब्यापारी नेताओं के कहने पर अपनी मनमानी दिखाने की कोशिश की।अपनी दुकान से टीन शेड नहीं हटाया जिसका खामियाजा उन्हें आज प्रशासन के बुलडोजर एवं जुर्माना के साथ भुगतना पड़ा।आज नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम दिनेश कुमार मिश्र,फरेंदा तहसीलदार वाचस्पति ,ईओ अवध प्रकाश सिंह ने देखा कि अभी भी कुछ लोग प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं तो नगर पंचायत से बुलडोजर मंगाकर जिन लोगों ने टीन शेड नहीं हटाये थे तथा जिन्होंने नाली पर पक्का फर्श बनवाया था उसे बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।विधानसभा ब्यापार मंडल अध्यक्ष ने एसडीएम को अवगत कराया कि मनबढ़ किस्म के लोगों एवं नेताओं के बहकावे में आकर कुछ लोगों ने सरकार के आदेश की अवहेलना की है बाकी ब्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने टीन शेड हटा लिया है।इस दौरान समस्त अधिकारियों के साथ आशीष जायसवाल लगे रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






