बहराइच 12 मई। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की पहल पर जनपद के प्रतिष्ठित व्यापारिक संगठनों की ओर से भारतीय औद्योगिक संघ के चेयरमैन अशोक मातनहेलिया, जिला प्रोद्यौगिकी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष गौरी शंकर भानीरामका व उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा द्वारा क्षयरोग से ग्रसित बच्चों को मेडिकल किट का वितरण किये जाने हेतु रू. एक लाख पॉच हज़ार की धनराशि का चेक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह को भेंट किया गया। नामचीन उद्यमियों एवं व्यापारियों की ओर क्षयरोग से ग्रसित बच्चों की मदद के लिए धनराशि दान करने हेतु सीएमओ ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जयन्त कुमार मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






